कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक केरल में हो चुकी है, कर्नाटका और तमिलनाडू के बाद अब दिल्ली भी संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसे लेकर दिल्ली सरकार इस बार पहले से ही अलर्ट मोड पर आ गई है।
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर की तबाही के बाद तीसरी लहर की आशंका तेज होती जा रही है। इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली में संक्रमण दर बढ़ने लगा है। इस पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि प्रदेश में संक्रमण दर 5 फीसदी पहुंचने पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
केजरीवाल सरकार संभावित तीसरी लहर में बुरी से बुरी स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है और मरीजों के वास्ते 37,000 बिस्तरों की व्यवस्था कर रही है।
इसके साथ ही सत्येंद्र जैन कहा कि अगर संक्रमण की दर फिर से 5 प्रतिशत हो जाती है तो तत्काल लॉकडाउन लागू किया जाएगा। एसोचैम इंडिया द्वारा डिजिटल माध्यम से आयोजित एक सत्र में जैन ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा, कोविड-19 के मरीजों के लिए 37,000 से ज्यादा बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है और दिल्ली सरकार बुरी से बुरी स्थिति के मद्देनजर तैयारी कर रही है ताकि कीमती जिंदगियां बचाई जा सकें।