रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार प्रदेश के किसानों का धान शत—प्रतिशत और 2500 रुपए के समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि देशभर के किसानों को जहां धान पर समर्थन मूल्य केंद्रीय कीमत के मुताबिक मिल रहा है, तो छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल करीब 635 रुपए का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है।
कोरोना काल के बावजूद भूपेश सरकार ने प्रदेश में धान खरीदी और भुगतान में किसी तरह की कटौती नहीं की, जिसकी वजह से प्रदेश के किसान समृद्धि की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। अब एक बार फिर धान खरीदी का समय निकट आ रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है।
Read More : टीएस ने पद से दिया इस्तीफा, वायरल खबर पर बाबा का सामने आया बयान, कही यह बात
खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस बार जल्द ही धान खरीदी की शुरूआत होगी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 10 अगस्त को धान खरीदी उपसमिति की बैठक होगी। जिसमें धान खरीदी की तैयारियों को लेकर रणनाीति बनाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार धान खरीदी को लेकर बाकी रणनीतियों पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सबसे बड़ा कार्यक्रम है। केंद्र के तमाम बाधाओं के बाद यह प्रभावित नहीं हुआ और आगे भी नहीं होगा।