रायपुर। कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर के अध्यक्ष माधव लाल यादव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की पहली तिहार हरेली उत्सव को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त संपूर्ण आयोजन सरजू बांधा गार्डन टिकरापारा में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम गाय और बैलों हल रापा कुदारी औजार की कृषि औजार की पूजा अर्चना की गई। उक्त पूजा-अर्चना छत्तीसगढ़ शासन तेलगानी बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष संदीप साहू ने की। उन्होंने नारियल फोड़ कर विधिवत सभी खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
आयोजक संस्था की ओर से उन्हें छत्तीसगढ़ी पगड़ी जैकेट और लाठी एट देकर उनका अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति के लिए अपना हमेशा योगदान हमेशा देंगे। लड़की और महिलाओं के लिए रस्सी दौड़ रस्सी खींच कुर्सी दौड़ छत्तीसगढ़ी सिंगार छत्तीसगढ़ी गीत छत्तीसगढ़ी नृत्य खो-खो फुगड़ी जनौला प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।
छत्तीसगढ़ी व्यंजन में प्रथम पुरस्कार अंजलि यदु, नीतू साहू को दिया गया, छत्तीसगढ़ी क्विज में हेमलता साहू प्रथम नीतू साहू, द्विती नंदिनी शर्मा तृतीय रहे। कुर्सी दौड़ में रेखा शर्मा प्रथम, माधुरी वर माहिती, रूपा यदु तृतीय रही। खुर्शीद और लड़कियों के लिए प्रथम निशा साहू, वंदना साहू, मानसी साहू रही। छत्तीसगढ़ी कविता पाठ में किरण कर प्रथम रही। द्वितीय हर्षिता यादव और प्रीति माया मितानिन दीदी रही। छत्तीसगढ़ी गाना में प्रथम पुरस्कार कुमारी जमुना द्विती, पूर्णिमा कुमारी और तृतीय मुस्कान धनगर को दिया गया।
महिलाओं की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम बिंदु यादव और खो खो टीम हेमलता यादव विजेता रही। छत्तीसगढ़ी परिधान में खुशबू साहू प्रथम रही। द्वितीय पुरस्कार अंजली को दिया गया। छत्तीसगढ़ी जनउला क्विज में दामिनी साहू, सरिया परवीन, रितेश सिंह राजपूत, गंगा मंडावी, किरण कर्ज, हेमलता यादव, मोहित वर्मा, रीना ठाकुर, अंजली यदु, विजेता रही। करेली उत्सव के मुख्य अतिथि दक्षिण विधायक पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया। आयोजन समिति के प्रमुख माधव लाल यादव ने मुख्य अतिथि महोदय से निवेदन किया कि सरजू बांधा गार्डन टूटना नहीं चाहिए और उन्होंने यह भी कहा कि तालाब की ओर से खुला एरिया है उसमें ग्रीन लगाने की मांग की। दमानी बृजमोहन अग्रवाल जी ने माधव यादव की मांग पर 1000000 रुपए घोषणा की। बाउंड्री वॉल के लिए किया कार्यक्रम के आयोजक माधव लाल यादव ने मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल से मांग किया कि सरजू माधव श्मशान घाट में विद्युत मीटर लगाएं और अधूरे बाउंड्री वाल और मुख्य द्वार का निर्माण कराने की मांग की, जिस पर बृजमोहन अग्रवाल ने तुरंत घोषणा की यहां पर यह बताना लाजमी है कि सरजू बांधा श्मशान घाट विकास समिति टिकरापारा रायपुर माधव मुक्तिधाम सरजू बांध का तालाब और सरजू बांधा गार्डन तीनों का संरक्षण देखरेख करता रहा है, और समिति के ही प्रयासों से तीनों जनहित के महत्वपूर्ण धरोहर सुरक्षित और संरक्षित हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमलता यादव, धनु लाल देवांगन , सैनिक विजय डागा,विजयपाल, राजू यादव, नीता जैन , रेखा शर्मा , सुधा अवस्थी , सीमा मिश्रा , मीना यादव, संगीता यादव , हेमलता साहू , किरण कर्ष, अंजलि यदु, रूपा यदु ,रीना ठाकुर, बबसंती यादव, संतोष यादव, हरी राम सेन ,अमित नागरची,जगदीश ध्रुव, कमलेश साहू , नंदनी साहू, कविता साहू , मालती धनगर , माया मितानिन ,पीयूष जैन, और सहयोगी संस्था जागृति महिला मंडल दुर्गा महिला मंडल प्रांजल सेवा समिति अपर्णा महिला मंडल बंसी फाउंडेशन सरजू बांदा श्मशान घाट विकास समिति टिकरापारा का योगदान सराहनीय रहा।