गरियाबंद। एक बार फिर भूपेंद्र साहू और उनकी टीम शार्ट मूवी क्राइम भाग -2 के ज़रिए समाज को संदेश दे रहे है पार्ट 1 की तरह इस मूवी की भी लोगो की बीच जमकर तारीफ़ हो रही है।
जैसे ही ये मूवी रिलीज़ हुई लोग इसे जमकर अपने सोशल मीडिया में पोस्ट किया वही यूट्यूब में भी इसे चंद घंटो में हज़ारों लोगों ने देखा, इस शार्ट मूवी में गरियाबन्द पुलिस बीहड़ जंगलों में कच्ची शराब बनाकर समाज में जहर घोलने वालों को सही रास्ता दिखाते नजर आ रही है।
Contents
गरियाबंद। एक बार फिर भूपेंद्र साहू और उनकी टीम शार्ट मूवी क्राइम भाग -2 के ज़रिए समाज को संदेश दे रहे है पार्ट 1 की तरह इस मूवी की भी लोगो की बीच जमकर तारीफ़ हो रही है।
जैसे ही ये मूवी रिलीज़ हुई लोग इसे जमकर अपने सोशल मीडिया में पोस्ट किया वही यूट्यूब में भी इसे चंद घंटो में हज़ारों लोगों ने देखा, इस शार्ट मूवी में गरियाबन्द पुलिस बीहड़ जंगलों में कच्ची शराब बनाकर समाज में जहर घोलने वालों को सही रास्ता दिखाते नजर आ रही है।
नशे के शहरी नेटवर्क में फंस भटके युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की भूपेंद्र साहू कृत शॉर्ट फ़िल्म देसी क्राइम भाग -1 में गरियाबन्द पुलिस की सामाजिक सरोकार की छवि को लोगों ने भारी पसंद किया था. एडिशनल एसपी सुखनन्दन राठौर द्वारा अभिनीत इस शॉर्ट फ़िल्म ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में व्यूवरशिप के लिहाज से रिकार्ड बनाया था.इसी को आगे बढ़ाते हुए देसी क्राइम भाग-2 को सोमवार को सोशल प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है. आरम्भ फ़िल्म के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण भूपेंद्र साहू ने किया है. भाग-दो जंगलों में बसने वाले उन लोगों पर आधारित है, जो परिवार के नई पीढ़ी को भी अपनी तरह जीने के लिए इसलिए मजबूर करते हैं, जिन्हें आगे कोई दूसरी दुनिया दिखाई नहीं पड़ती. ऐसे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने में पुलिस पहल करती नजर आती है.फिल्म में बताया गया है कि नशे के इस कारोबार में समाज तबाह हो रहा है, साथ ही अपने परिवार में पल रहे बचपन भी अंधेरे के गर्त में जा रहा है. कोचियों के लालच में बिना पड़े परिवार समेत मुख्यधारा में जुड़ने के लिए पुलिस के सफलतम प्रयास को दर्शाया गया है. भाग-2 में भी एडिशनल एसपी सुखनन्दन राठौर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने भटके को सही दिशा दिखाने वाले समाजसेवी व कोचियों को सबक सिखाने वाले असली पुलिस का भी किरदार बखूबी निभाया है, इस मार्मिक कथा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर बेहतरीन अभिनय के साथ उम्दा संदेस देते हुए नज़र आ रहे है
https://youtu.be/IIUvyN2aH1g