धमतरी। गांजा तस्करी मामले में मशहूर हो चुके छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ आई है। अब तक महासमुंद, गरियाबंद जिला पुलिस के हाथों यह सफलता लगती थी, लेकिन इस बार धमतरी जिला पुलिस ने इसमें हाथ मार लिया है। पुलिस के हाथों एक तस्कर लगा है, जिसके कब्जे से 300 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 61 लाख रुपए बताई जा रही है।
धमतरी पुलिस खुद स्वीकार कर रही है कि गांजा तस्करी के इतने बड़े मामले में पहली बार पुलिस को सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि तस्करी की सूचना तो मिल रही थी, लेकिन तस्कर धमतरी के बाहरी हिस्से से ही निकल जाते थे। इस बात को ध्यान रखकर इस बार सरहदी इलाकों में पुलिस ने नजर जमा रखी थी। नतीजतन, यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।
तस्करी को लेकर जो खुलासा हुआ है, उसके मुताबिक गांजा ओड़िशा से मध्यप्रदेश के लिए निकला था। तस्करों ने पुराने मॉडस आपरेंडी का इस्तेमाल किया और धमतरी के बाहरी हिस्से से ही निकलने की कोशिश हो रही थी, लेकिन इस बार पुलिस ने पहले ही सरहदी इलाकों में नजर जमा रखी थी, जिसके चलते तस्कर दबोच लिया गया।
हालांकि पुलिस ने पूरी कोशिश की, लेकिन एक आरोपी फिर भी चकमा देकर भाग निकला। वहीं एक आरोपी पिकअप सहित दबोचा गया, जिसके कब्जे से 61 लाख का 300 किलो गांजा बरामद किया गया है।