गुना में एक युवक ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 15 दिन पहले ही उसकी सगाई हुई थी। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। जहर खाने से पहले अपने दो दोस्तों को फोन किया और उनसे बात की। एक दोस्त से उसने कहा, भाईसाहब आपने मुझे पैसे नहीं कमवाए। बिना पैसों के कैसे जीवन चलेगा? इस पर दोस्त ने कहा कि तुम अभी तक पढ़ रहे थे। अब कमा लो, तो युवक ने कहा कि अब तो 35 साल की उम्र हो गई, कैसे कमाऊं। इसके बाद फोन बंद हो गया। बाद में युवक का शव गोपीसागर डैम के पास मिला।
आरोन इलाके के देवरी गांव के रहने वाले सत्या रघुवंशी (35) ने गुना में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सत्या गुना की सिसोदिया कॉलोनी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहा था। उसने हिंदी में MA किया था। चार बार SI की परीक्षा भी दी। वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा में उसके 120 नंबर आए थे। चयन भी हो जाता अगर नॉर्मलाइजेशन में नंबर काम नहीं आते। कई प्रतियोगी परीक्षाओं की उम्र सीमा भी निकल गई थी। इसी से वह परेशान रहने लगा था। युवक के पिता के पास 15 बीघा जमीन है।
दो दोस्तों को किए कॉल
सत्या ने अपने दो दोस्तों को आखिरी कॉल किए। इसके बाद फोन बंद कर लिया। गुना में रहने वाले जयदीप रघुवंशी को उसने फोन कर कहा कि अपने बीच में कुछ लोगों ने गलतफहमियां बढ़वा दी थीं। तू हमेशा मेरे दिल में रहेगा, लेकिन तेरे जैसा दोस्त मुझे मिला जो दिल फरियाद है। जो सही को सही कहने की हिम्मत रखता है। तू मुझे हमेशा याद रखना। मैं तुझे अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूलूंगा। मेरे दिल के करीब तुझसे करीब कोई नहीं है।
इसके अलावा नरेश रघुवंशी को भी एक फोन किया और कहा कि भाईसाहब आपने मुझे पैसे नहीं कमवाए। बिना पैसों के कैसे जीवन चलेगा। तो दोस्त ने कहा था की तुम अभी तक पढ़ रहे थे। अब तेरी उम्र हो गई है, अब कमा ले। सत्या ने कहा कि अब तो भाईसाहब 35 साल की उम्र हो गई, अब कैसे कमाऊं।
Read More : नाराज पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा पति, गोली लगने से हो गई मौत, हत्या या खुदकुशी.. सवाल
शनिवार को सत्या अपने पिता का इलाज कराने उन्हें आरोन से साथ लेकर गुना आया था। यहां उनका इलाज कराने के बाद वह गोपीसागर डैम का कहकर चला गया। कुछ देर में उसका फोन बंद हो गया। उसके पिता ने कई बार कॉल किया और जब फोन नहीं लगा तो दोस्तों से पता किया। उसके बाद कुछ रिश्तेदारों के साथ उसे ढूंढ़ने के लिए डैम पर पहुंचे। यहां मंदिर के पास सत्या की बाइक खड़ी थी। उसकी चप्पल पास में पड़ी हुई थी। कुछ दूरी पर ही एक पेड़ के पास उसका शव मिल गया।