नई दिल्ली। क्या कोरोना काल में पास हुए विद्यार्थियों को भविष्य में सरकारी नौकरी को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है? दरअसल, कोरोना काल में पास हुए छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला तथ्य तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ एक मैसेज में कहा जा रहा है कि ’10वीं और 12वीं में प्रमोट होने वाले ध्यान दें, 10वीं और 12वीं के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं। TET में प्रमोट 10वीं और 12वीं मान्य नहीं।’ कहा जा रहा है कि इस वर्ष 10वीं और 12वीं में प्रमोट होने वाले
जानिए क्या है सच्चाई
पीआईबी ने ट्वीट कर कहा कि ‘दावा: इस साल 10वी और 12वी में प्रोमोट होने वाले विद्यार्थियों के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं होंगे। #PIBFactCheck यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कृपया ऐसी फ़र्ज़ी तस्वीरें व खबर साझा न करें।’
विद्यार्थियों के अंक पत्र सरकारी नौकरियों में मान्य नहीं होंगे।
दावा: इस साल 10वी और 12वी में प्रोमोट होने वाले विद्यार्थियों के अंक पत्र सरकारी नौकरी में मान्य नहीं होंगे।#PIBFactCheck
▶️यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
▶️कृपया ऐसी फ़र्ज़ी तस्वीरें व खबर साझा न करें। pic.twitter.com/E7O2UZKfLl
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 9, 2021
आप भी ऐसे करा सकते हैं फैक्ट चेक
गौरतलब है कि PIB की फैक्ट चेक विंग सरकार या उसकी योजनाओं से जुड़ी संदेहपूर्ण खबरों का फैक्ट चेक करती है। PIB की यह विंग सरकार, सरकारी योजनाओं, राष्ट्र और लोगों के हितों से जुड़े तथ्यों, जानकारियों, दावों और अफवाहों की पड़ताल करती है। अगर आपको भी केंद्र सरकार की नीति/योजना से जुड़ी किसी खबर या दावे में कोई संदेह है तो आप भी PIB की फैक्ट चेक विंग से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आप उन्हें @PBIFactCheck पर ट्वीट, 8799711259 पर व्हाट्सएप और [email protected] पर मेल कर सकते हैं।