रायपुर। ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर द्वारा आज पुरानी बस्ती जोन में स्थित अग्रसेन महाविद्यालय के MSW के छात्र-छात्राओं को समाजिक कार्य के विषय मे 3 दिवषीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका का आज प्रथम दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न रहा।
संस्था के कोर कमिटी सदस्य शशिकान्त यदु ने बताया कि ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर द्वारा रायपुर शहर को ग्रीन सिटी बनाने के उद्देश्य कार्य कर रही है, जिसमे समाज के सभी धर्म एवँ वर्ग के लोग मिलकर कार्य कर रहे है, इसी कड़ी में छात्र छात्राओं को भी जोड़ा रहा। हैहर समाज एवँ धर्म के युवा पीढ़ी पर्यावरण के प्रति जागरूक हो इसलिए महाविद्यालय के msw के छात्र छत्राओ को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
also read : अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ़्तार ट्रेक्टर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 19 घायल
आज पुरानी बस्ती जोन स्थिती अग्रसेन महाविद्यालय के msw के छात्र छात्राओं को ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर द्वारा प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया, यह प्रशिक्षण आगामी 2 दिन और जारी रहेगी, साथ जिसके पश्चात अन्य महाविद्यालय में msw विषय मे अध्यनरत छात्र छात्रों को भी संपर्क करेगी। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक अमिताभ दुबे, शशिकान्त यदु लक्ष्य, हरदीप कौर, रात्रि लहरी, शुभाष साहू एवँ अग्रसेन महाविद्यालय से प्रोफेसर रूखमणी एवँ प्रोफ़ेसर रफीक विशेष रूप से उपस्थित रहे।