जशपुर। जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के ग्राम आमडीह में एक दंतैल हाथी की मौत हो गई है। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण करंट की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जाता रहे है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच मामले की जाँच में जुटी है।
ALSO READ : नीरज चोपड़ा के नाम एक और सम्मान, 7 अगस्त को देश भर में मनाया जायेगा जेवलिन थ्रो डे
जानकारी के मुताबिक, घटना आमडीह के पीडीएस गोदाम के नर्स क्वाटर के पास की है। ग्रामीणों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि पीडीएस गोदाम के चावल को खाकर वापस लौटते समय नर्स क्वाटर में लगे बिजली कनेक्शन की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है। पीडीएस गोदाम टूटा हुआ है और अंदर रखे अनाज भी बिखरा हुआ मिला है, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है।
ALSO READ : रायपुर में नाबालिग युवती के नाम पर बनाई आईडी, अपलोड की अश्लील फोटो—वीडियो, अब…
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, दंतैल हाथी के सूड़ में तार लपटा हुआ है। लपटे हुए तार को देखने से लगता है कि हाथी अपने सूड़ से तार को खींचने का प्रयास किया है, जिससे यह घटना हुई है।
इस संबंध में डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि विभाग की ओर से पहले भी लिखित में जानकारी दी गई थी कि बिजली तार जहां भी कम ऊंचाई में है या झूल रहे है ऐसे जगह की तार की ऊंचाई को बढ़ाया जाए, लेकिन आज जो घटना हुई है वह खम्भे से लीगल रूप से खींची हुई है, फिर भी जांच की जा रही है। हम खुद और हमारी टीम मौके के लिए रवाना कर दिया है। मृत दंतैल की पोस्टमार्टम के बाद ही आगे कुछ बता पाएंगे।
ALSO READ : बचपन के प्यार से मशहूर हुए, सहदेव को गिफ्ट में मिली लाखों की कार, देखिए वीडियो