छत्तीसगढ़ में स्कूलों को खोले जाने का फैसला कितना सही है या गलत, फिलहाल इस बात की समीक्षा नहीं की जा सकती, लेकिन हकीकत को छिपाया भी नहीं जा सकता, क्योंकि यह देश के भविष्य का विषय है। छत्तीसगढ़ में स्कूलों को खोले जाने के बाद अब तक 43 बच्चे कोरोना की जद में आ चुके हैं। ताजा मामला जांजगीर से आया है, जहां 3 स्कूलों के 11 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलते ही बच्चों के संक्रमित होने का आंकड़ा बढ़ने लगा है। अब जांजगीर के 3 स्कूलों में 11 बच्चे संक्रमित मिले हैं। मामला सामने आने पर स्कूलों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। वहीं बच्चों के कांटेक्ट में आए लोगों की भी ट्रेसिंग हो रही है। कलेक्टर ने तीनों स्कूलों को 7 दिन के लिए बंद कर दिया है। प्रदेश में 7 दिन के दौरान 43 छात्र-छात्राएं पॉजिटिव मिल चुके हैं।
बिरगहनी स्थित हाई स्कूल में 6, बलौदा के सरस्वती शिशु मंदिर में 2 और उच्चभट्टी ग्राम के मिडिल स्कूल में 3 बच्चे संक्रमित हुए हैं। इन बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी गई। इसके बाद स्कूलों को 7 दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है।
स्कूल भेजने पर रोक
कलेक्टर ने बच्चों के संपर्क में आए सभी अन्य छात्रों, पैरेंट्स और शिक्षकों की भी जांच के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा गया है कि स्कूलों की लगातार निगरानी रखें। लक्षण दिखाई देने पर बच्चे को स्कूल में प्रवेश नहीं देना है। शासन के निर्देशों का पालन करें। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 100% वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
सात दिन में 43 बच्चे संक्रमित मिले
7 दिन में ही प्रदेश के स्कूलों में 43 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं। अभी तक कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर जिले के स्कूलों में बच्चे संक्रमित मिल रहे थे। अब जांजगीर में भी मिले हैं। तीन दिन पहले दुर्ग जिले के एक स्कूल में 4 छात्राएं और कांकेर में एक शिक्षक संक्रमित मिले थे। जबकि उसके दो दिन पहले जशपुर में 2 बच्चे और एक टीचर पॉजिटिव मिली थीं। सूरजपुर में 3, बलरामपुर में 7वीं क्लास का बच्चा और कोरबा में मोहल्ला क्लास के 8 बच्चे संक्रमित मिल चुके हैं।