Contents
धमतरी। जिले में थाना केरेगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुकरेल में सराफा दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें दो आरोपियों को पकड़ा है। चोरों से चोरी को माल बरामद किया है। दरअसल मनोज कुमार जैन ने रिपोर्ट लिखाई थी की उनकी कुकरेल स्थित सराफा दुकान में 5 अगस्त को दो अज्ञात आरोपियों ने बातों में उलझाकर एक डिब्बे में भरी सोने की 11 अंगूठी पार कर दी थी। इसकी कीमत लगभग 12400 रुपए है।बाद में दुकानदार को डिब्बा नहीं दिखाई दिया। इस पर दोनों अज्ञात व्यक्तियों के ले जाने का संदेह हुआ। ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा,जिसमें सोने की अंगूठियां से भरा डिब्बा रखते दिखाई दिए। प्रार्थी ने चोरी की रिपोर्ट 8 अगस्त को थाना केरेगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।थाना प्रभारी केरेगांव एवं साइबर प्रभारी ने घटनास्थल के आसपास के तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर पतासाजी की। मुखबिर सूचना के आधार पर ओडिशा निवासी सादिक उर्फ हसन खान एवं वसीम अली को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पृथक-पृथक पूछताछ की गई। इससे चोरी का खुलासा हुआ। दोनों ने सुनियोजित ढंग से बातों में उलझाकर ज्वैलर्स दुकान में सोने की 11 अंगूठियां चोरी करना एवं उसे आपस में बंटवारा करना स्वीकार किया।सादिक उर्फ हसन अली पिता रसीद अली उम्र 23 वर्ष निवास खरियार रोड, पटेल नगर नूरानी चौक, थाना जोंक जिला नुआपाड़ा और वसीम अली पिता लाला अली 19 वर्ष साकिन धोबी पारा वार्ड नंबर 13 खरियार रोड, पटेल नगर नूरानी चौक, थाना जोंक जिला नुआपाड़ा ओडिसा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया गया। आरोपी सादिक अली उर्फ हसन से 6 सोने की अंगूठियां एवं आरोपी वसीम खान से पांच सोने की अंगूठियां, कुल 11 सोने की अंगूठियां कीमती 1.24 लाख रुपए जब्त की गई। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष रिमांड के लिए पेश किया गया।