रायपुर। सोशल मीडिया का किस कदर बेजा इस्तेमाल हो रहा है, इसका कोई ओर—छोर नहीं है। फर्जी आईडी के जरिए पहले ठगी का मामला उछला और बड़ी संख्या में आईएएस—आईपीएस अफसरों के नाम पर लोगों को चूना लगाया गया। अब अश्लीलता परोसकर जहां बदनाम करने की कोशिशें हो रही हैं, तो ब्लैकमेलिंग के जरिए अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला रायपुर से सामने आया है, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आफताब नाम का आरोपी, जिसे उरला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसने एक नाबालिग युवती के नाम पर सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में आईडी बनाई थी। इस आईडी में वह अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करता था। जिसे वायरल किया जाता था।
इस बात की जानकारी किशोरी को उसके दोस्तों के माध्यम से मिली, जिस पर वह हैरान हो गई। उसने तत्काल अपने पिता को इसकी जानकारी दी। तब उन्होंने उरला थाने में मामले की शिकायत की। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस भी हरकत में आई और इंस्टाग्राम के आईडी को खंगाला गया। जिसके बाद असल बात सामने आई और आरोपी आफताब को गिरफ्त में लिया गया।
निराशा की बन जाती है स्थिति
इस तरह के मामलों में गलती नहीं करने के बावजूद लोग डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं। उन्हें सामाजिकता और परिजनों की बदनामी का डर खाने लगता है, जिसके चलते कई लोग अनापेक्षित हरकत को अंजाम दे जाते हैं।