रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली के अवसर पर नगर निगम के शिक्षा, खेल एवम युवा कल्याण समिति द्वारा आयोजित ‘‘गेड़ी दौड़‘‘ प्रतियोगिता बेहद सफल रही। नगर निगम द्वारा इस तरह के इस पहले आयोजन को सभी ने सराहा और अच्छा प्रतिसाद मिला। कई पार्षदो ने भी गेड़ी में अपना हुनर दिखाया लेकिन दौड़ के लिए तैयारी के अभाव में हिस्सा नही लिया लेकिन जिस अंदाज से वे गेड़ी में चल रहे थे उसका सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया। इन पार्षदो में ज्ञानेश शर्मा, हेमंत पटेल, प्रमुख रहे। आयोजन के मध्य में दर्शकों के मनोरंजन के लिये बंटी चंद्राकर के सवाल – जवाब में भी दर्शक उलझे रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, महापौर परिषद के ज्ञानेश शर्मा, समिति के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सदस्य बंटी होरा,गोपेश साहू, कामरान अंसारी, सहित आकाश तिवारी, सुरेश चन्नावार, सहदेव व्यवहार, समीर अख्तर, कुलदीप बोगा, द्रौपदी पटेल, नीलम जगत उपस्थित रहे। तीन चरणों मे हुए इस दौड़ प्रतियोगिता में पहले चरण में पहले स्थान पर कौशल साहू एवम दूसरे स्थान पर प्रभु साहू रहे। दूसरे चरण में क्रमशः भूषण साहू एवम छविराम तथा तीसरे चरण में नागेश एवम विजय विजयी रहे। महिला वर्ग में सरिता देवांगन एकमात्र प्रतियोगी रही। सभी विजेताओ को महापौर एवम अन्य मंचस्थ अतिथियों ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के प्रभारी अधिकारी हरेंद्र कुमार साहू, कार्यपालन अभियंता ने किया।