रायपुर। ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर द्वारा आनंद वाचनालय ब्राह्मणपारा में 3 दिवशीय प्रायोगिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कोर कमिटी सदस्य शशिकान्त यदु ने बताया गया कि इस 3 दिवशीय प्रायोगिक कार्यशाला में अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती के छात्र- छत्राओ ने प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। महाविद्यालय के छात्र- छत्राओ को ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर द्वारा किये गए कार्यो का भौतिक निरीक्षण कराया गया, साथ ही सामाजिक कार्य मे msw के छात्र छात्राएं कैसे अपनी सहभागिता दर्ज करा सकते है ये बताया गया।
इस 3 दिवसीय कार्यशाला में गजराज बांध बोरियाखुर्द एवँ हार्टफुलनेस अमलेश्वर सेंटर में लगाए गए पौधों का निरीक्षण कराकर उनके संरक्षण और संवर्धन के विषयों में बताया। तत्पश्चात आज अंतिम दिन ग्रीनआर्मी द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु रायपुरा महादेवघाट से अमलेश्वर तक जागरूकता रैली निकाली गई । जिसके पश्चात छात्र छत्राओ ने आनंद वाचनालय ब्राह्मण पारा में पहुंचकर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा यदि गजराज बांध का जीर्णोद्धार किया जाता है तो पूरे रायपुरवासियों को कभी पानी की कमी नही होगी। शासन प्रशासन को तालाब की ओर ध्यान केन्द्रित कर इसे बचाने का प्रयास करना चाहिए। ताकि कभी रायपुर में जलस्तर की कमी न हो एवँ शहरवासियों को भविष्य में परेशानी का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम के समापन पर नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे ने उदबोधन देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है ऑक्सीजन की कमी को कोरोना काल मे रायपुरवासी ही नही बल्कि पुरे देश के लोगो ने जाना समझा एवँ महसूस किया है, भविष्य में ऐसे परेशानियों का सामना न करना पड़े इसलिए लोगो मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जा सके एवँ उनका संरक्षण, एवँ सवंर्धन किया जा सके। विद्यार्थियों ने कहा ऐसे कार्यशाला का आयोजन निरतंर होते रहना चाहिये जिससे हमें नई नई जानकारी प्राप्त होती रहे, हमे ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर के इस कार्यशाला में बहुत अधिक ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त हुआ है। कार्यशाला के सफल आयोजन पर सभापति महोदय द्वारा ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर एवँ महाविद्यालय परिवार को बधाइयां दी गई साथ ही अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती को मोमेंटो, सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक अमिताभ दुबे, शशिकान्त यदु, रात्रि लहरी, सुनीता चनसूर्या, डॉ हितेश दीवान, सुमन दीवान, लक्ष्य, अग्रसेन महाविद्यालय की ओर से प्रोफ़ेसर रुखमनी अग्रवाल , प्रोफेसर रफीक खान एवँ अधिक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।