रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद के पास बीयर से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत आधी रात हुए इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि ट्रक चालक को झपकी आई और वह नियंत्रण खो बैठा, जिसकी वजह से ट्रक डिवाइडर में जा घुसा और ट्रक पलट गई।
मंदिर हसौद थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीयर का यह खेप असम से निकल था और रायपुर होकर नागपुर जा रहा था। बीती रात मंदिर हसौद के पास ट्रक चालक सीधे डिवाइडर में ले जाकर ट्रक को घुसा दिया।
बताया जा रहा है कि इस हादसे के चपेट में कोई भी नहीं आया और ना ही मौके पर किसी दूसरी गाड़ी से टक्कर के प्रमाण मिले हैं। सीधे मायने में ट्रक ड्राइवर की गलती की वजह से ही ट्रक पलटा है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
कैन की वजह से नहीं हुआ नुकसान
मौके से प्राप्त तस्वीर को देखने से पता चलता है कि ट्रक में बीयर के कैन भरे हुए थे। कांच की बोतलें नहीं थी, जिसकी वजह से बीयर का भी नुकसान होने से बच गया है। बीयर कैन को दूसरे ट्रक में शिफ्ट कर नागपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।