रायपुर शहर के महापौर एजाज ढ़ेबर को लेकर दो लोगों ने धार्मिक भावना को भड़काने वाला बयान व्हाटएप पर वायरल कर दिया था। महापौर के समर्थकों तक वायरल मैसेज पहुंचा, तो इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।
अब उसी मामले में जिन दो लोगों ने अफवाह फैलाई, व्हाट्सएप पर वायरल किया, सामने आ चुके हैं। लेकिन इस बार वे शरणासन्न की मुद्रा में हैं और माफी मांग रहे हैंं।
फ़ेक न्यूज़ फ़ैलाने के आरोपी गौतम नायक (उम्र 26 वर्ष) एवं गोविन्द चौधरी (उम्र 31 वर्ष) ने आज महापौर एजाज़ ढेबर से वीडियो रिकॉर्डिंग और लिखित माध्यम से माफ़ी मांगते हुए कहा, “मैं अपनी उस नासमझी भरी बड़ी गलती के लिए शर्मिंदा हूँ और हाथ जोड़कर छमा मांगता हूँ।
भूलवश हुए मेरे इस कृत्य से महापौर की छवि को नुकसान और धार्मिक विद्वेष को बढ़ावा मिला था, इसके लिए मैं माफ़ी मांगने के साथ ही आप सबसे प्रार्थना करता हूँ कि सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार के नफरत भरी बातों को बढ़ावा ना दें। हमारा रायपुर और हमारा छत्तीसगढ़ आपसी भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है, मेरी जैसी गलती आप ना दोहराएँ, किसी भी अफवाह को हवा देकर इसे ख़राब ना करें.”
हम भी आपसे अपील करते हैं कि सोशल मिडिया पर ख़बरों को प्रचारित करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचे और जिम्मेदार नागरिक होने का फ़र्ज निभाएं।