रायपुर। छत्तीसगढ़ में छोटी से लेकर लंबी दूरियों का सफर महंगा हो सकता है। प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक यात्री बस परिवहन संघ ने 40 फीसदी किराया बढ़ाए जाने की मांग रखी है, जिस पर अब तक विचार नहीं हो पाया है। पर अब सरकार पर दबाव बढ़ने लगा है।
सूत्रों के मुताबिक परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से परिवहन संघ के पदाधिकारियों की कई दौर की बैठक हो चुकी है। सरकार किसी तरह से फिलहाल इस मांग को टालने का प्रयास कर रही थी, लेकिन बढ़ते दबाव के बाद किराया में इजाफा के संकेत दिए जा रहे हैं। परिवहन संघ की मांगों पर विचार अंतिम चऱण पर है।
यात्रियों के लिए बड़ा झटका
यात्री बसों में किराया सीधे 40 फीसदी बढ़ाए जाने की मांग परिवहन संघ ने रखी है। सूत्रों की मानें तो अब परिवहन विभाग भी उनकी मांग को पूरी तरह से मानने के लिए तैयार हो गया है। यदि ऐसा होता है, तो इसका सीधा झटका यात्रियों को लगेगा। खासतौर पर जो लोग रोजाना सफर करते हैं, उनके लिए यात्रा महंगी हो जाएगी।
100 की जगह 140 रुपए
उदाहरण के तौर पर रायपुर से धमतरी जाने पर पहले 100 रुपए की टिकट लगती थी, जो अब सीधे 140 रुपए हो जाएगा। इसी तरह रायपुर से बेमेतरा की टिकट 60 की जगह 84 रुपए तो दुर्ग की 50 की जगह पर 70 रुपए हो जाएगा।