बड़े हुए बिलों को लेकर नागरिकों की मांग पर जसपाल अरोरा पहुंचे विद्युत विभाग
( कवि छोकर सीहोर) mo 8871146086
बड़े हुए बिलों को लेकर विद्युत विभाग के डीओ को सख्त लहजे में श्री अरोरा ने दी चैतावनी
बिलों संशोधन हेतु आज से होगा उपभोक्ता राहत केम्प प्रारंभ-जसपाल अरोरा
उपभोक्तागण करा सकेगें अपने बिजली के बिलों में संशोधन
सीहोर। कोविड-19 महामारी के चलते व्यसायों एवं काम धन्धों में आई सिथिलता के कारण नागरिकों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। ऐसे में उन पर अधिक बिजली के बिलों के बोझ के कारण उपभोक्ता काफी चिंतित हैं। इसी को लेकर नगर के नगरिकगण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा के निवास पर पहुंचे। जिस पर श्री अरोरा आज नगर के नागरिकों के साथ विद्युत विभाग पहुंचे और विभाग के डीओ से सख्त लहजे में चैतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही बिलों में संशोधन कर गरीब नागरिकों को लाभ पहुंचाये चुंकि कहा कि कोरोना काल के कारण नागरिकगणों आर्थिक स्थिति ठीक नही है, ऐसे में उनके बिजली के बिलों में अधिक राशि बडक़र आ रही है, जिनका भुगतान करनें में उपभोक्ता समर्थ नही है। इस विश्व व्यामी संकट के चलते बिलों में संशोधन कर उपभोक्ताओं को राहत दिलाये जाना आवश्यक है। इस पर विभाग के डीओ ने कहा कि आज दिनांक 13 अगस्त 2021 से उपभोक्ता राहत केम्प शुरु किया जावेगा। जिसमें उपभोक्ताओं समस्याओं को सुनकर उनके बिजली के बिलों का निराकरण कराया जावेगा।
श्री अरोरा ने नगर के नागरिकों से अपील की है कि जो उपभोक्ता बिजली के बिलों में संशोधन कराना चाहते हों वह आज से प्रारम्भ हो रहे केम्प में पहुंचकर अपने बिजली के बिलो का निराकरण करायें। इस पर श्री अरोरा के साथ बड़ी संख्या में पहुचे नागरिकगणों ने श्री अरोरा का आभार व्यक्त किया।
बड़े हुए बिलों को लेकर विद्युत विभाग के डीओ को सख्त लहजे में श्री अरोरा ने दी चैतावनी
बिलों संशोधन हेतु आज से होगा उपभोक्ता राहत केम्प प्रारंभ-जसपाल अरोरा
उपभोक्तागण करा सकेगें अपने बिजली के बिलों में संशोधन
सीहोर। कोविड-19 महामारी के चलते व्यसायों एवं काम धन्धों में आई सिथिलता के कारण नागरिकों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। ऐसे में उन पर अधिक बिजली के बिलों के बोझ के कारण उपभोक्ता काफी चिंतित हैं। इसी को लेकर नगर के नगरिकगण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा के निवास पर पहुंचे। जिस पर श्री अरोरा आज नगर के नागरिकों के साथ विद्युत विभाग पहुंचे और विभाग के डीओ से सख्त लहजे में चैतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही बिलों में संशोधन कर गरीब नागरिकों को लाभ पहुंचाये चुंकि कहा कि कोरोना काल के कारण नागरिकगणों आर्थिक स्थिति ठीक नही है, ऐसे में उनके बिजली के बिलों में अधिक राशि बडक़र आ रही है, जिनका भुगतान करनें में उपभोक्ता समर्थ नही है। इस विश्व व्यामी संकट के चलते बिलों में संशोधन कर उपभोक्ताओं को राहत दिलाये जाना आवश्यक है। इस पर विभाग के डीओ ने कहा कि आज दिनांक 13 अगस्त 2021 से उपभोक्ता राहत केम्प शुरु किया जावेगा। जिसमें उपभोक्ताओं समस्याओं को सुनकर उनके बिजली के बिलों का निराकरण कराया जावेगा।
श्री अरोरा ने नगर के नागरिकों से अपील की है कि जो उपभोक्ता बिजली के बिलों में संशोधन कराना चाहते हों वह आज से प्रारम्भ हो रहे केम्प में पहुंचकर अपने बिजली के बिलो का निराकरण करायें। इस पर श्री अरोरा के साथ बड़ी संख्या में पहुचे नागरिकगणों ने श्री अरोरा का आभार व्यक्त किया।