गरियाबंद । 15 और 19 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। मदिरा दुकाने पूर्णतः बंद रहेगी।कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और 19 अगस्त मोहर्रम के अवसर पर उक्त दिवसों को शुष्क दिवस घोषित किया है।
ALSO READ : जिला अस्पताल के खाने में परोसा जा रहा छिपकली का सिर, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो
शुष्क दिवस में गरियाबंद जिले के समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकाने एवं मद्य भाण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी। कलेक्टर क्षीरसागर ने जिले के किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भाण्डारण एवं तस्करी पूर्ण नियंत्रण रखने एवं शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने तथा जप्त करने की कार्यवाही हेतु आदेशित किया है।
ALSO READ : इस विभाग में कई अधिकारियों के हुए तबादले, उपायुक्त, सहायक आयुक्त व अपर संचालक भेजे गए इधर से उधर, देखें आदेश
जांजगीर-चांपा में 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित
जांजगीर-चांपा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जांजगीर-चांपा जिले में सभी प्रकार की मदिरा दुकान ंअर्थात देशी मदिरा सी.एस.2(घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल.-3 होटल बार, एफ.एल.-4 क्लब, भंडारण भंडागार को 14 अगस्त को समयावधि पश्चात बंद करने एवं 15 अगस्त दिन रविवार को पूर्णता बंद रखने का आदेश दिया गया है।
ALSO READ : हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, बिजली करंट से मौत होने पर बिजली कंपनी होगी जिम्मेदार
संबंधित वृत्त अधिकारी, उप निरीक्षक को निर्देशित कर कहा गया है कि वे उक्त दिनांक को अपने प्रभार क्षेत्र में उपस्थित रहकर सूचित करें कि उनके प्रभाव क्षेत्र की सभी प्रकार की मदिरा दुकानें निर्धारित समय पर बंद हो जाए। उक्त अवधि में मदिरा का सव्यवहार का पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने कहा है कि उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जावे।