रायपुर। दूधाधारी अखाड़ा मठपारा रायपुर में आज नाग पंचमी के अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि माधव लाल यादव अध्यक्ष दही हांडी एवं बैल दौड़ प्रतियोगिता में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर अखाड़ा प्रारंभ करवाया। उसके बाद अखाड़ा के उस्ताद श्याम लाल दीवार, वैष्णव जी ने लाठी चालन किया और तलवार चलाया बच्चों ने अग्नि चक्र चालन किया।
नाग पंचमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक अखाड़ा का हुआ प्रदर्शन pic.twitter.com/CoVepGJLbj
— grandnews.in (@grandnewsindia) August 13, 2021
हवा में जंप लगाया गया, दांतों से साइकिल को उठाया गया, जल भरे घड़े को दांतो से उठाया गया, युद्धाभ्यास किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे। यह परंपरा विगत 200 वर्षों से चली आ रही है जिसका निर्वाहनआज भी लोग कर रहे हैं।