गरियाबंद। पाण्डुका पुलिस ने एक शातिर मोटर साइकिल चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है वहीं उसके पास से तीन मोटर साइकिल भी बरामद किया है। बताया जाता हैं की शातिर बदमाश फुलझर थाना फिंगेश्वर का रहने वाला है।
ज्ञात हो कि 25 जुलाई को डगेश कुमार नाग पिता गैंदसिंग उम्र 27 वर्ष ग्राम कोचवाय ने थाना गरियाबंद में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह 24 जुलाई को रायपुर से आते समय लगभग शाम 04ः30 बजे ग्राम कुटेना पुल में अपनी काला नीला रंग की मोटर सायकल हीरो ग्लेमर क्रमांक CG 04 LL 9652 खड़ा कर सिरकट्टी आश्रम घुमने गया था जब वापस आया तो कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। उसकी रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के दिशा-निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पाण्डुका द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पतासाजी करने हेतु मुखबीर लगाया गया था।
मुखबीर से सुचना मिला कि यशवंत कुमार ध्रुव पिता गैन्दुराम ध्रुव निवासी फुलझर चोरी किये गए मोटर सायकल हीरो ग्लेमर क्रमांक CG 04 LL 9652 को चला रहा है की सूचना पर आरोपी के कब्जे से चोरी गयी मोटर सायकल व आरोपी से पूछताछ करने पर अन्य चोरी के दो मोटर सायकल हीरो होण्डा पैशन प्रो0 बिना नंबर जिसका चेचिस नं0 MBLHA10AWDGA08109 इंजन नं0 HA10ENDGA22097, हीरो होण्डा पैशन प्रो बिना नंबर जिसका चेचिस नं0 MBLHA10BJEHH78044 इंजन नं. HA10ETE8808304 आरोपी से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक बंसत बघेल, सउनि. भैयालाल कंवर, प्र.आर. ललित साहू, हेमंत यादव आरक्षक सतीश गिरी, जितेन्द्र कुमार, दिलीप ठाकुर, भानुप्रताप रात्रे की सराहनीय भुमिका रही।