गुजरात की सियासत में भूचाल ला देने वाले ‘अशलील वीडियो’ मामले में पुलिस सक्रिय हो गई है। मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के दो कार्यकर्ताओं माधाभाई पटेल और मुकेश राजपूत को हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपियों ने दावा किया था कि वायरल वीडियो भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद परबतभाई पटेल की है। इस मामले में भाजपा नेता के बेटे शैलेष पटेल ने इसे पिता को बदनाम करने और फिरौती वसूलने की साजिश बताया था और दो लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें से माधाभाई पटेल आम आदमी पार्टी का स्थानीय नेता है और दूसरे आरोपी की पहचान मुकेश राजपूत के तौर पर हुई है। गुजरात की बनासकांठा लोकसभा सीट से सांसद परबतभाई पटेल ने कहा है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि वीडियो में कोई और व्यक्ति है, एडिट करके मेरा चेहरा लगा दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि वीडियो की असलियत जानने के लिए इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
जानिए क्या है पूरा मामला और क्या बोले भाजपा सांसद
आम आदमी पार्टी के नेता माधाभाई पटेल ने बीते दिनों फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की थी। इसमें दिख रहे व्यक्ति का चेहरा स्पष्ट नहीं था। उन्होंने पोस्ट में दावा किया था कि 15 अगस्त को बनासकांठा के एक शीर्ष राजनीतिज्ञ का सेक्स वीडियो पोस्ट करेंगे। हालांकि, यह वीडियो पहले ही वायरल हो गया। जब यह पोस्ट वायरल हुई तो परबतभाई ने इस पर सफाई देते हुए कहा था मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा काम नहीं किया है। उन्होंने कहा था कि यह हो सकता है कि मेरी तस्वीरें मॉर्फ या एडिट की गई हो।