आज देश में 75 वें स्वतंत्रता दिवस की गूंज चारों ओर सुनाई पड़ रही है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चार नए जिलों की घोषणा की है, तो उन्होंने शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में भी अभूतपूर्व घोषणा की है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशभर में कॉलेजों में प्रवेश की आयु सीमा के बंधन को समाप्त कर दिया है।
Related News : छत्तीसगढ़ को ऐतिहासिक सौगात की तौर पर मुख्यमंत्री बघेल ने दिए चार नए जिले, की घोषणा
इस नई घोषणा के तहत अब प्रचलित व्यवस्था के अनुसार प्रदेश के महाविद्यालयों में, स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयु-सीमा का जो बंधन है। उस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘आज मैं उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ने वाले युवाओं के हित में आयु-सीमा के इस बंधन को समाप्त करने की घोषणा करता हूं।’
धन्वंतरी योजना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश की जनता को रियायती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना’ नगरीय क्षेत्रों में लागू है। अब यह ‘श्री धन्वन्तरी योजना’ के नाम से जानी जाएगी। हमारी संवेदनशीलता के साथ तत्काल निर्णय लेने की प्रक्रिया के चलते छत्तीसगढ़, ‘कोरोना’ से अन्य राज्यों की तुलना में कम प्रभावित हुआ। हम लगातार काम कर रहे हैं ताकि संभावित तीसरी लहर में भी छत्तीसगढ़ के लोगों को अधिक क्षति न पहुंचे।
Related News : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी के 90 मिनट, दो बड़े ऐलान — बेटियों के लिए भी खुलेंगे सैनिक स्कूल
मैं आप लोगों से यह अपील करना चाहता हूं कि ‘कोरोना’ को हल्के में न लें। कोरोना प्रोटोकॉल का हर स्तर पर पालन करें। भीड़ में न जाएं, सही ढंग से मास्क पहनें, साबुन से हाथ धोते रहें और टीके के दोनों डोज समय पर लगवाएं। किसी भी प्रकार की असावधानी नुकसानदेह होती है। संक्रमण से बचने का सबसे सुरक्षित उपाय ‘सावधानी’ ही है। ‘कोरोना’ से लड़ने वाले फ्रंट लाइन वारियर्स को मैं सलाम करता हूं, वहीं कोरोना से प्रदेश के जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, समस्त शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।