रायपुर। राजधानी रायपुर के डूमरतराई इलाके में स्थित स्व. श्रीराम शर्मा (मिन्टू) हायर सेकेंड्री स्कूल में भी आज 75 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक—शिक्षिकाओं सहित बच्चे भी शामिल हुए।
कोरोना काल की वजह से बीते दो सालों के दौरान स्कूलों में ताला पड़ा हुआ था, जिसकी वजह से तमाम गतिविधियां भी प्रतिबंधित थीं। अब जाकर जब हालात कुछ नियंत्रण में हैं और स्कूलों को खोलने की अनुमति शासन ने दी है, तब जाकर स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व का आयोजन हो पा रहा है।
आज 75 वें वर्षगांठ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के अनुरुप अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है, जिसकी खुशी शिक्षकों के साथ ही स्कूली बच्चों में नजर आने लगा है।
चर्चा में बच्चों ने कहा कि तीज और त्यौहारों जैसे दिवाली, होली और दूसरे पर्व होते हैं, हमारा राष्ट्रीय पर्व भी वैसी ही खुशियों की सौगात लेकर आता है। आजादी के दिवानों ने खुद को बलिदान कर देश को दुश्मनों से मुक्त कराया है, वे हमारे प्रेरणा हैं।
वहीं शिक्षकों का कहना है कि आज हम स्वतंत्र हैं, इसके सूत्रधार हमारे देश के महाबलिदानियों की संघर्षगाथा का परिणाम है। जिसे हमारे देश के भविष्य यानी बच्चों को बताना और इस स्वतंत्रता को बरकरार रखने का जज्बा विकसित करना है।