रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव और यूनियन क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गरुचरण सिंह होरा ने दोनों जगहों पर आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन किया। इस मौके पर राज्य ओलंपिक संघ के पदाधिकारी, खिलाड़ी और यूनियन क्लब के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे।
प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस को पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर सीजीओए महासचिव होरा ने प्रदेशवासियों को आज के इस खास दिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कामना की है कि छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश खुशहाल हो, नित तरक्की के नए आयामों को गढ़ता रहे।
खिलाड़ियों की प्रशंसा
हाल में टोक्यो ओलंपिक 2020 का समापन हुआ है, जिसमें भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और 4 कांस्य पदक जीतकर देश को विश्व में गौरवान्वित किया है। पदक भले ही 7 आए हैं, लेकिन देश के युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से विश्व का दिल जीता है। इस बात का उल्लेख करते हुए होरा ने कहा कि भारत के स्वर्णिम युग का आगाज हो चुका है।
प्रत्येक व्यक्ति से अपील
देश आज भी कोरोना से जंग लड़ रहा है, इस महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन को हथियार बनाने की अपील महासचिव होरा ने प्रदेशवासियों से की है। आपस में एकता और सुरक्षा को मजबूत करने की बड़ी अपील उन्होंने प्रदेशवासियों से की है।