पिथौरा। महासमुंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ ओडिशा से कार में सवार होकर दो लोग रायपुर आ रहे थे, जिनके पास से 78 लाख रूपये बरामद किया गया है।
ALSO READ : माँ कड़ाही में उबाल रही थी चिकन, साथ उबल गई दो साल की मासूम, कोर्ट ने सुनाई सजा
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के बसना चेकिंग पाइंट खट्खटी के पास चेकिंग के दौरान दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए, कार के अंदर पुलिस को 78 लाख रूपये नोटों का बंडल मिला। लेकिन लाखों रुपए के संबंध में वो कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिसके बाद पुलिस ने रुपयों को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राज्यमार्ग 53 खट्खटी रोड ओव्हर ब्रीज बसना के उपर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्घ स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक ओडी 17 एल 3141 ओडिशा की ओर से आते दिखी। जिसे खट्खटी चेकिंग पाइंट पर रोका गया। उसमें वाहन चालक रूद्र कुमार कुम्हार (42 वर्ष) और पंकज गुप्ता (34 वर्ष) निवासी सोहेला जिला बरगढ़ बैठे मिले।
ALSO READ : सड़क पर दौड़ा रेल इंजन!, लोको पायलट की लापरवाही से बड़ा हादसा, देखें वीडियो
पुलिस की पूछताछ में गोल-मोल जवाब देने लगे। जिसके बाद वाहन की डिक्की चेक की गई। डिक्की चेक करने पर स्टेपनी टायर वाले स्थान पर दो थैला मिला। थैला खोलकर देखने पर बड़ी मात्रा में नगदी पैसा मिला। जिसकी गितनी करने पर 78 लाख रुपए मिला। उन्होंने बताया कि किराना दुकान का पैसा है, जिसे भारतीय स्टैंट बैंक रायपुर में जमा करने आ रहे थे।
ALSO READ : प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, बताई जा रही यह वजह
हालांकि पुलिस को दोनों व्यक्ति पैसे के संबंध में कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिससे पूरा मामला संदिग्ध लगा। बसना पुलिस ने धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्रवाई कर 78 लाख रुपए को जब्त कर लिया है। पुलिस ने वाहन चालक रूद्र कुमार कुम्हार और पंकज गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।