कुआलालंपुर। मलेशिया के प्रधानमंत्री मुहयिद्दीन यासीन ने सोमवार को मलेशिया के नरेश को इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले उन्होंने यह स्वीकार किया था कि शासन करने के लिए आवश्यक बहुमत का समर्थन उन्हें हासिल नहीं है।
विज्ञान मंत्री खैरी जमालुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मंत्रिमंडल ने नरेश को इस्तीफा सौंप दिया है’’। इससे पहले यासीन सोमवार को मलेशिया नरेश से मिलने राजमहल पहुंचे थे। इसके तुरंत बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
यासीन ने 18 महीने से भी कम समय पहले पद संभाला था। पहले से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहे देश में अब राजनीतिक संकट भी खड़ा हो गया।
बता दें कि इस बीच राजनीतिक नेताओं ने शीर्ष पद के लिए पहले से ही संघर्ष करना शुरू कर दिया है, जिसके लिए उनके डिप्टी इस्माइल साबरी ने मुहीद्दीन को सफल बनाने और सरकार को बरकरार रखने के लिए समर्थन किया है।
ALSO READ : धारदार हथियार से काटकर पत्नी की हत्या, आरोपी पति की तलाश जारी