बिलासपुर। जिले में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरबार रेलवे फाटक के पास एक इंजन बिना लोको पायलट के यार्ड से निकलकर दीवार तोड़ते हुए बिजली के खंभे से जा टकराया। ये इंजन करीब 50 मीटर तक सड़क पर भी चला। इस दौरान इंजन बिजली के बड़े खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया।
ALSO READ : प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, बताई जा रही यह वजह
बताया जा रहा है कि हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन इंजन को बड़ा नुकसान पहुंचा है। जिस वक्त इंजन यार्ड से निकलकर रेलवे फाटक के पास आया उस वक्त उसमे कोई भी लोको पायलट मौजूद नहीं था। इस मामले में इलेक्ट्रिकल विभाग के लोको पायलट और टेक्नीशियन की लापरवाही देखी जा रही है। क्रेन की मदद से इंजन को वापस हटाकर यार्ड में रखा जाएगा।
देखें वीडियो
CG BREAKING NEWS : सड़क पर दौड़ा रेल इंजन!, लोको पायलट की बड़ी लापरवाही, देखें वीडियो pic.twitter.com/o7SVJatYm3
— grandnews.in (@grandnewsindia) August 16, 2021