छत्तीसगढ़ की संस्कारधारी में बीती रात स्वतंत्रता दिवस के दिन देर रात पांच युवकों ने घेरकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात में पुरानी रंजिश सामने आ रही है, हालांकि इस बात की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है।
हत्या की यह वारदात राजनांदगांव शहर के मठपारा क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम प्रवीण यादव है। जिसे दूसरे पांच युवकों ने बीती देर रात घेर लिया और धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ वार किया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है।
इस जघन्य हत्याकांड में शामिल पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। पूरा मामला राजनांदगांव कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का है।
रंजिश के पीछे वजह क्या थी, इस बात को लेकर पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिए जाने की संभावना है।
प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था
छत्तीसगढ़ की राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिलों में चाकूबाजी, बलात्कार, लूट सहित अन्य अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से आमजन में खौफ बढ़ने लगा है, वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान भी लग रहे हैं, लेकिन व्यवस्था सुधार की दिशा में वैसा प्रयास नहीं हो रहा है, जिसकी आवश्यकता है।