रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर ब्लॉक में कन्या शाला को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में तब्दील करने की योजना है। इस योजना को लेकर स्थानीय विधायक धनेन्द्र साहू ने प्रदेश के शिक्षामंत्री को एक पत्र प्रेषित किया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस तरह के एकतरफा निर्णय से अध्ययनरत बालिकाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
विधायक ने अपने पत्र में अंग्रेजी के साथ ही हिन्दी माध्यम को यथावत रखने और पर्याप्त संख्या में स्टाफ की व्यवस्था किए जाने की बात लिखी है। उनका कहना है कि स्कूल में 800 से ज्यादा की संख्या में कन्याएं अध्ययन कर रही हैं, जिन्हें अंग्रेजी माध्यम में शामिल किए जाने की योजना, जिसका विरोध हो रहा है।
ऐसे में उनकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए स्कूल को दो पालियों में संचालित किया जाना उचित होगा। ताकि जिन्हें हिन्दी माध्यम में रूचि है, वे हिन्दी में और अंग्रेजी माध्यम की इच्छूक छात्राएं अंग्रेजी की पढ़ाई कर भविष्य तैयार कर सकती हैं।
बालिकाओं का फूटा गुस्सा
अभनपुर कन्या माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं का गुस्सा इस मामले को लेकर फूट पड़ा है। जिसकी वजह से छात्राओं ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया था। छात्राओं का कहना है कि ऐसा कर सरकार और शिक्षा विभाग अंग्रेजी की आड़ लेकर हिन्दी का तिरस्कार कर रहा है। साथ ही बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है।