खबर जशपुर जिले से लगे गुमला जिले के चैनपुर से आ रही है । खबर है कि टांगी नाथ धर्मस्थली से दर्शन कर के लौट रहे एक चारपहिया वाहन डुमरी और चैनपुर के बीच पूरी तरह पलटी हो गया है । राहत की खबर ये है कि चारपहिया में सवार लोगों को मामूली चोटें आई और एक बड़ी घटना टल गई।
जानकारी आ रही है कि विधायक जशपुर विनय भगत के द्वारा सोमवार को अपने खर्चे पर जशपुर क्षेत्र को लोगो को दर्शन के लिए टांगी नाथ भेजा गया था । दर्शन के लिए सोमबार को 25 गाड़ियां रवाना हुई थी । दर्शन करने के बाद जब गाड़ियों का काफिला वापस लौट रहा था उन्ही गाड़ियों में से एक गाड़ी डुमरी और चैनपुर के बीच फिल्मी स्टाईल में पलटी हो गयी ।और अफरा तफरी मच गई।
राहत की खबर यह है कि किसी भी दर्शनार्थी को ज्यादा चोटें नहीं आयो है । और उन्हें दूसरे वाहन से जशपुर लाया जा रहा है। हादसे के पीछे कारण क्या है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि या तो वाहन चालक ने शराब का सेवन किया था जिसकी वजह से उसे झपकी आ गई होगी या फिर दिन भर की थकान की वजह से उसकी आंखें चौन्धिया गई होंगी। बहरहाल यह जांच का विषय है।