कोरोनावायरस का खौफ़ लोगों पर इस कदर सवार है कि कॉमन इंफ्लुएंज़ा के लक्षणों को भी लोग कोरोना के लक्षण समझ कर घबरा रहे हैं। इन दिनों ऐसे मामले बहुत ज्यादा सामने आ रहे हैं जिनमें मरीज़ों को बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सिर दर्द है लेकिन उन्हें कोरोना नहीं है। ज्यादातर मामलों में मरीज़ में वही सब लक्षण मौजूद रहते हैं जो कोरोना के मरीज़ों में रहते हैं। ऐसे मरीज़ों में COVID-19 का टेस्ट करके ही कोरोना का पता लगाया जाता है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान इंफ्लुएंज़ा के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं। जांच में कुछ H1N1 यानि स्वाइन फ्लू के मामलों की भी पुष्टि हुई है।
Contents
कोरोनावायरस के लक्षण:बुखार 5-6 दिनों तक रह सकता हैखांसी सुखी और बलगम वाली 15-20 दिनों तक हो सकती हैसांस लेने में दिक्कत हो सकती हैं।गंध जा सकती हैइन्फ्लुएंजा के लक्षण:
इन्फ्लुएंजा के लक्षण कोरोना के लक्षणों से मिलते जुलते होते है। इन्फ्लुएंजा का बुखार 3-4 दिन में ठीक होने लगता है। इसमें भी मरीज को सूखी और गीली खांसी हो सकती है।गंभीर मामलों में निमोनिया या सांस की तकलीफ हो सकती है।कोरोना के लक्षणों की तरह ही इस बीमारी में मरीज़ को बुखार और बदन दर्द रहता है।स्वाइन फ्लू के लक्षण:स्वाइन फ्लू भी कोरोना की तरह ही एक से दूसरे में फैलने वाली बीमारी है। यह एक मौसमी बीमारी की तरह है जो हर साल इस मौसम में फैलती है। इस बीमारी के लक्षण भी कोरोना के लक्षणों की तरह ही है।स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगों में नाक से पानी बहना या नाक बंद हो जाना
कोरोनावायरस के लक्षण:
-
बुखार 5-6 दिनों तक रह सकता है
-
खांसी सुखी और बलगम वाली 15-20 दिनों तक हो सकती है
-
सांस लेने में दिक्कत हो सकती हैं।
-
गंध जा सकती है
इन्फ्लुएंजा के लक्षण:
-
इन्फ्लुएंजा के लक्षण कोरोना के लक्षणों से मिलते जुलते होते है। इन्फ्लुएंजा का बुखार 3-4 दिन में ठीक होने लगता है। इसमें भी मरीज को सूखी और गीली खांसी हो सकती है।
-
गंभीर मामलों में निमोनिया या सांस की तकलीफ हो सकती है।
-
कोरोना के लक्षणों की तरह ही इस बीमारी में मरीज़ को बुखार और बदन दर्द रहता है।
स्वाइन फ्लू के लक्षण:
-
स्वाइन फ्लू भी कोरोना की तरह ही एक से दूसरे में फैलने वाली बीमारी है। यह एक मौसमी बीमारी की तरह है जो हर साल इस मौसम में फैलती है। इस बीमारी के लक्षण भी कोरोना के लक्षणों की तरह ही है।
-
स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगों में नाक से पानी बहना या नाक बंद हो जाना