रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज फर्जी प्लास्टिक कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है। नेशनल लेवल की प्लास्टिक वॉटर टैंक निर्माता प्लास्टो की नकल कर मार्केट में कब्जा जमाने वाले अवैध कारोबारियों की गोंदवारा स्थित फैक्ट्री में आज विजलेंस और पुलिस की टीम ने दबिश देकर इस गोरखधंधे का खुलासा किया है।
विदित है कि घरों की छतों पर नजर आने वाली पानी की ज्यादातर टंकियां प्लास्टिक होती हैं। बाजार में अच्छी मांग को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सप्लाई होने वाली प्लास्टो कंपनी की पानी टंकी का नकल उत्पाद छत्तीसगढ़ की राजधानी में बनाया जा रहा था और धड़ल्ले से खपाया जा रहा था।
इस मामले की शिकायत जब प्लास्टो कंपनी तक पहुंची, तो उन्होंने वास्तविकता का पता लगाया और तब जाकर इसकी शिकायत की गई। शिकायत पुष्ट होने के बाद दिल्ली से आज एक विजलेंस की टीम राजधानी पहुंची और पुलिस के साथ मिलकर गोंदवारा स्थित फैक्ट्री में दबिश देकर रंगे हाथों इस मामले का खुलासा किया गया।
न्यायालयीन आदेश पर दबिश
ताजा जानकारी के मुताबिक प्लास्टो एक नामी कंपनी है और विश्वसनीय उत्पाद के लिए इसकी देश में पहचान है। जबकि उसके नाम की आड़ लेकर रायपुर में डूप्लीकेट माल का निर्माण किया जा रहा था और लोगों को धोखा दिया जा रहा था। इस पर संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने दबिश देकर मामले का खुलासा किए जाने का आदेश दिया है।