राज्यसभा में महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की घटना को लेकर कांग्रेस ने पीसी ली। जिसमे घटना का जिक्र करते हुए सांसद फूलोदेवी नेताम के आंखों से आंसू छलक उठे।
छाया वर्मा ने बताया वाक्या
सांसद छाया वर्मा ने इस दौरान कहा कि राज्यसभा में 13 अगस्त को ओबीसी बिल पेश किया गया था। लेकिन कांग्रेस सहित 16 विपक्षी पार्टी पेगासस, केंद्रीय कृषि कानून, महंगाई पर चर्चा की मांग कर रही थी । 42 मार्शल सदन के अंदर घुसे तो धक्का-मुक्की शुरू हुई । साथी सदस्य और फूलोदेवी नीचे गिर गईं । उन्हें चोट भी आई। लेकिन भाजपा की ओर से मारपीट के जो आरोप लगाए जा गए हैं, वह पूरी तरह झूठ है। आप सदन की पूरी कार्यवाही देखेंगे तो सच्चाई जान जाएंगे। जो वीडियो भाजपा की ओर से वायरल किया जा रहा है वह गलत है। भाजपा को इस पर माफी मांगनी चाहिए.
मोहन मरकाम ने भी घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
मोहन मरकाम ने कहा कि भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र में जो हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना से की देश की आधी आबादी का अपमान हुआ. देश की सबसे बड़ी पंचायत में हमारे महिला सांसदों के साथ दुर्व्यवहार हुआ. घटना के बाद भाजपा का जो बयान आ रहा है, वह और भी शर्मनाक है.