जगदलपुर। शहर के सराफा व्यापारी पर गोली चला कर सोना-चांदी लूटने वाले कुख्यात गंजाम गैंग के आरोपियों पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गैंग ने 18 जुलाई को लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से लगभग 23 लाख 50 हजार रुपए का सोना, पिस्टल व बाइक भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस की 6 टीम जुटी थी तलाश में
आरोपियों को पकड़ने के लिए जगदलपुर पुलिस ने कुल 6 टीमें बनाई थी। इनमें पहली टीम को सराफा व्यापारी की दुकान के आसपास की जानकारी एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। दूसरी टीम को घटनास्थल पर जाकर जानकारी इकठ्ठी करना, तीसरी टीम को तकनीकी विश्लेषण, चौथी टीम को पूरे शहर में लगे CCTV फुटेज की जांच, पांचवी टीम को इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन कर अज्ञात आरोपियों की तलाश व छठवीं टीम को स्थानीय स्तर पर अपराधियों के संबंध में जानकारी इकठ्ठा करने का काम दिया गया था।
अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए घटना स्थल से लेकर जगदलपुर शहर व ओडिशा राज्य की सीमा तक लगभग 200 CCTV कैमरे की फुटेज को खंगाला गया था। तब जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई।