रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरसींवा ब्लॉक अंतर्गत सिलतरा में संचालित एसकेएस इस्पात फैक्ट्री में आज तनाव बढ़ गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक तनाव की सूचना पर पहुंची पुलिस के खिलाफ भी मजदूरों का गुस्सा भड़क गया, जिसके चलते उन्होंने पुलिस की बस को ही आग के हवाले कर दिया।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसकेएस इस्पात फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों का आंदोलन काफी समय जारी है। आज मजदूरों ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया था और काम रोक दिया था। वहीं फैक्ट्री में तनाव का माहौल बन गया था। इस मामले की शिकायत प्रबंधन ने पुलिस से की, जिसके चलते एक बस में धरसींवा पुलिस दल—बल के साथ पहुंच गई थी।
फूटा आक्रोश, लगा दी आग
मिल रही जानकारी के मुताबिक आंदोलनरत मजदूरों को पुलिस ने शांत कराने की कोशिश की। वहीं आंदोलन समाप्त करने की समझाइश दी। हालांकि पुलिस का रवैया हड़काने वाला था, जिसकी वजह से मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस बस को ही आग के हवाले कर दिया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
तनाव अब भी बरकरार
पुलिस बस को आग के हवाले करने के बाद पुलिस का भी माथा ठनक गया था। हालांकि पुलिस ने इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से काम लिया और तत्काल फायर बिग्रेड को बुलाया गया। बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।