रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद बेरोजगारी दर 22.2 से घटकर अब 3.4 प्रतिशत रह गई है। वहीं उन्होंने भूपेश सरकार के ढ़ाई साल का लेखा—जोखा पेश करते हुए बताया कि प्रदेश के किसान कर्जमुक्त हो चुके हैं।
राजीव गांधी जयंती पर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाए जाने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां राजधानी के नए बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे, वहीं प्रदेश के 6 जिलों में राजीव भवन का लोकार्पण किया जाएगा, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।
दावा, कर्जमुक्त हो गए किसान
पीसीसी चीफ मरकाम का दावा है कि इन ढ़ाई सालों में प्रदेश के किसानों का 9 हजार करोड़ सरकार ने माफ कर दिया है। इस वजह से प्रदेश के किसान अब पूरी तरह से कर्जमुक्त हो चुके हैं। वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में गोधन न्याय योजना और गोबर खरीदी का लाभ भी किसानों को मिल रहा है और उन्हें आर्थिक लाभ मिल रहा है।
5 हजार से अधिक गौठान
कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश में कुल 9950 गौठान स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 5 हजार से अधिक गौठान शुरू हो चुके हैं। इससे मवेशियों की दुर्घटना में मौत का आंकड़ा कम हो गया है और किसानों को भी काफी राहत मिल रही है।
बिजली बिल हॉफ योजना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का कहना है कि प्रदेश में भूपेश सरकार ने सत्ता संभालते ही एक तरफ जहां किसान कर्जमाफी को धरातल पर लाया और किसानों को कर्जमुक्त कर दिया, वहीं बिजली बिल हॉफ योजना के माध्यम से प्रदेश के लोगों को राहत देने का काम किया है।
15 साल रहेगी सरकार
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मरकाम का दावा है कि राज्य में उनकी सरकार जिस तरह से निर्णय ले रही है, प्रदेश के विकास को नया आयाम मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर को जब शपथ ली थी, वह 2.8 करोड़ प्रदेशवासियों के विकास का संकल्प था, जिसे पूरा करने में सीएम बघेल लगातार प्रयासरत हैं। मरकाम का कहना है कि नरवा, घुरवा, गरुआ,बारी महज एक नारा नहीं, बल्कि प्रदेश के विकास का पैमाना है। और सरकार का यही संकल्प उन्हें आने वाले 15 सालों तक सत्ता में बनाए रखेगा।