रायपुर। छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर रायपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस को की गई शिकायत में सन्नी अग्रवाल ने भाजपा के नेता गौरी शंकर श्रीवास पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस वीडियो को उनका बताया जा रहा है, वो पूरी तरह से गलत है। उनकी बॉडी और वीडियो की बॉडी में फर्क है।
मानहानि का करेंगे केस
सन्नी अग्रवाल ने इस मामले में भाजपा नेता पर मानहानी का केस करने की बात भी कही है। उनका कहना है कि आने वाले समय में कोई और नेता की इस तरह से वीडियो वायरल न हो इसके लिए उन्होने शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
Related News : छग में एक और वीडियो कांड; कांग्रेस—भाजपा नेताओं के बीच जोरदार टकराव
भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने जो वीडियो वायरल किया है उसमें दावा किया गया है कि सन्नी अग्रवाल उसमें अपनी पार्टनर के साथ कुछ प्राइवेट मोमेंट शेयर कर रहे हैं। हालांकि उस वीडियो में संबंधित व्यक्ति के नाम का जिक्र नहीं किया गया, लेकिन काम को लेकर जरुर टिप्पणी की गई है।