रायपुर। सरजू बांधा नया तालाब श्मशान घाट विकास समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव और उपाध्यक्ष अमित साहू ने संयुक्त रूप बताया कि 20 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ शासन नगर निगम के द्वारा लगभग एक करोड़ की राशि से नवनिर्मित शांति भवन, अस्थि कलश भवन ,उद्यान और दानदाता प्रशांत सोनी के द्वारा नवनिर्मित श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तथा लोकार्पण छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया प्रमुख अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि नगरी प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया , नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, दक्षिण विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, ज्ञानेश शर्मा ,नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, सुरेश चन्ना वार ,जोन अध्यक्ष निशा देवेंद्र यादव ,वार्ड पार्षद समीर अख्तर, तेलगानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू ,टिकरापारा वार्ड के पार्षद चंद्र पाल धनगर, संतोषी नगर वार्ड के पार्षद अमित दास आदि की गरिमामय उपस्थिति में 20 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे संपन्न होगा। समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव ने बताया कि लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा की पूरी तैयारी कर ली गई है सर्वप्रथम प्रातः 11:00 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी उक्त कलश यात्रा की प्रभारी होंगी माया मितानिन ,नीता जैन , सीमा बागडे,नीतू साहू ,हेमलता यादव , कलश सजावट व्यवस्था अंजलि यदु, हेमलता साहू ,हेमा साहू ,किरण सिन्हा , भंडारा भोग प्रभारी डॉ योगेश तारक,गणेश सिंह , गोवर्धन झवर। मंत्री एवं अतिथि स्वागत प्रभारी सतनाम सिंह पनाग ,अमित साहू ,राकेश यादव जगदीश सिंह ठाकुर
दानदाता एवं पूर्व सहयोगी दीपक दुबे ,राजेश सिंह ठाकुर , गौतम गावर यादव ,सुनील लक्केवार , संस्थापक संरक्षक स्वर्गीय राम किशन साहू , पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय पवन साहू , मरणोपरांत उनके परिवार को ,गेंद लाल सगरवंशी पूर्व अध्यक्ष,अरुण नगरारे, पूर्व सचिव,मदन पटेल पूर्व अध्यक्ष एवं मंदिर निर्माण कर्ता प्रशांत सोनी , भंडारा एवं अन्य व्यवस्था सहयोगी दिलीप भाई चौहान का सम्मान माननीय मंत्री जी के हाथों होगा। अन्य व्यवस्था अंतर्गत सब्जी व्यवस्था शिव निर्मलकर, राजू यादव मंच व्यवस्था कुलदीप साहू संतोष साहू विद्युत एवं साउंड व्यवस्था गब्बर यादव, राजा धनगर , जल व्यवस्था मनोज साहू ,आकाश यादव, अमित ,भागवत यादव।
भंडारा प्रसाद वितरण प्रभारी
गोलू साहू अविनाश साहू लल्ला ठाकुर दिलीप साहू राजू यादव प्राण प्रतिष्ठा पूजा प्रभारी पंडित रवि पांडे पूजा मुख्य जजमान प्रशांत सोनी एवं परिवार मीडिया प्रभारी ऋषि साहू ,किशोर गुप्ता ,विजयपाल धन्नू लाल देवांगन, हरिराम सेन मंच संचालन सतनाम पनाग स्वागत भाषण माधव लाल यादव आदि को दायित्व सौंपकर जिम्मेदारी दी गई है।
यहां पर यह बताना लाजमी होगा कि विगत 25 वर्षों से सभी समिति के सदस्यों ने उक्त सार्वजनिक हिंदू शमशान भूमि को बचाने शमशान घाट को सुंदर बनाने बेहद संघर्ष किया है समिति के पदाधिकारियों के संघर्ष की वजह से सरजू बांदा श्मशान घाट स्थल सरजू बांध का तालाब सरजू बांदा गार्डन सुरक्षित है।समय-समय पर छत्तीसगढ़ शासन नगर निगम ने श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण एवं अन्य कार्यों के लिए राशि उपलब्ध कर निर्माण कार्य भी कराया है जिसके लिए समिति परिवार छत्तीसगढ़ शासन नगर निगम के प्रति आभार भी व्यक्त करता है।