!["टीएस सिंहदेव का दावा"](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/08/Uxm5Ksxk.jpg)
जनसंपर्क संचालनालय नया रायपुर द्वारा टीसीपी 24 न्यूज को पत्र क्रमांक 318/समा/खंडन नोटिस /2021 दिनांक 16 अगस्त 2021 को जारी किया गया है। जिस पर ‘‘टीएस सिंहदेव का दावा, 17 को मुख्यमंत्री देंगे इस्तीफा, इधर दबाव से बेपरवाह मुख्यमंत्री बघेल लंबी पारी खेलने के अंदाज में ले रहे कई बड़े फैसले’’ खबर के संबंध में खंडन जारी करने निर्देशित किया गया है।
संबंधित वेब पोर्टल को पत्र में स्पष्ट उल्लेखित नहीं किया गया है कि आपने (जनसंपर्क संचालनालय ) हमारे समाचार की प्रमाणिकता अथवा सत्यत्ता की परीक्षा के लिए क्या उसमें उल्लेखित तथ्यों की अपने स्तर पर कोई जांच इत्यादि करवाई है या नहीं अथवा सिर्फ माननीय मंत्री महोदय के कार्यालय से प्राप्त पत्र के आधार पर ही वेब पोर्टल को पूर्णत: असत्य एवं तथ्यहीन खबर मान लिया है,
यदि ऐसा है तो इसका स्पष्ट आशय है कि इस संबंध में आपके कार्यालय की भूमिका तटस्थ नहीं है और कदाचित मंत्री महोदय के दबाव में आकर आपके विभाग द्वारा हमें इस प्रकार से कार्यवाही का भय दिखाकर स्वतंत्र पत्रकारिता का दमन करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यजनक है।
!["टीएस सिंहदेव का दावा"](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/08/a4f8f5c7-dbde-4dc3-abbf-d9f7c652143f.jpg)
!["टीएस सिंहदेव का दावा"](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/08/full-letter-2_page-0001-1024x1325-1.jpg)
!["टीएस सिंहदेव का दावा"](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2021/08/full-letter-3_page-0001-1024x1325-1-e1629381102750.jpg)
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर विभिन्न तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। अपने पाठकों तक सही और तथ्यात्मक खबरों को पहुंचाने के लिए पोर्टल आज के समय में त्वरित माध्यम है। कोशिश हमेशा वास्तविक बातों को सामने लाने की होती है। ऐसे में खबरों का खंडन किये जाने के लिए दबाव बनाया जाना उचित प्रतीत नहीं होता।