छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच एक और वीडियो को जंग शुरू हो गई है। इस वीडियो कांड को लेकर जहां राजनीतिक गलियारों में तनाव का माहौल है, वहीं वीडियो वायरल करने वाले भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ कांग्रेस नेता सुशील सन्नी अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करा दी है।
दरअसल भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें एक युवा जोड़ा नजर आ रहा है। वीडियो में शामिल लड़की, मधुवन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले, राधा कैसे न जले.. गीत पर हावभाव इंगित करती दिख रही है। इस वीडियो के साथ श्रीवास ने लिखा, देखो तो गोपी कैसे अपने कन्हैया को कितने प्रेम से सन्निर्माण से मना रही है… और कन्हैया है कि कर्मकार रूप से परेशान…अटूट प्रेम मंडल का निर्माण। शाम तक यह पोस्ट वायरल हो चुकी थी।
रात में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सुशील सन्नी अग्रवाल सिविल लाइन थाना पहुंच गए। उन्होंने गौरी शंकर अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दी है। लिखित शिकायत में सन्नी अग्रवाल ने कहा है, एक वीडियो में उनका चेहरा लगाकर उनको बदनाम किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मानहानि का दावा करुंगा
इस बीच गौरीशंकर श्रीवास का कहना है, उन्होंने वीडियो सार्वजनिक प्लेटफार्म से उठाया है। उसमें कौन है यह भी नहीं बताया है। कोई गंदा कमेंट भी नहीं किया है। इसके बाद भी उनके खिलाफ शिकायत गलत है। वे ऐसी शिकायत करने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे।