रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के यूनियन क्लब में आज से तीन दिवसीय वॉव कप मानसून टेनिस टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट में 45+,55+,65+ सीनियर टेनिस खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाएंगे। इस टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों में जोरदार उत्साह नजर आ रहा है।
इस टूर्नामेंट को लेकर छग राज्य ओलंपिक संघ एवं प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव और यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि यह टूर्नामेंट 45+,55+,65+ सीनियर डबल्स के लिए आयोजित किया गया है। 19 से 21 अगस्त के बीच आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट के स्पांसर वॉव स्केप लैंडस्केप डिजाइनर है।
सीजीओए महासचिव होरा ने बताया कि इस टूर्नामेंट के साथ ही प्रदेश टेनिस संघ की कोविड के पश्चात की एक्टिवि का आगाज हुआ है। लंबे समय से कोरोना की वजह से खेल आयोजनों पर विराम लग गया था, जिसकी वजह से खिलाड़ियों में भी निराशा नजर आने लगी थी। पर इस आयोजन को लेकर सीनियर खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
महासचिव होरा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में सभी वर्ग के विजेताओ को आकर्षक ट्रॉफी एवम नगद पुरस्कार दिए जाएंगे इस प्रतियोगिता के टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर संघ के उपाध्यक्ष जी एस बॉम्बरा एवम रूपेंद्र सिंह चौहान हैं।