रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हृदय स्थल फूल चौक के पास एक्सिस बैंक के एटीएम में आज अचानक आग भभक उठी। वजह को लेकर किसी तरह की बात अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन शार्ट—सर्किट को लेकर अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही वास्तविकता का पता लग पाएगा।
मिल रही जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के फूलचौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में भीषण आग लग गई है। भीड़भाड़ वाले इस इलाके के एटीएम में आगजनी की वजह से भगदड़ भी मच गई थी, लेकिन सुबह का वक्त होने की वजह से भीड़ आसानी से नियंत्रित हो गई।
तत्काल इस हादसे की सूचना पर मोहदापारा पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़िया भी पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि एटीएम मशीन पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। निश्चित तौर पर उसमें रखे नोट भी स्वाहा हो गए हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि नुकसान कितने का हुआ है। कितनी संख्या में नोट उसमें थे, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता। यह जांच के बाद ही पता लग पाएगा।
बता दे कि इस आगजनी में एटीएम पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया है। अब तक आग लगने का कारण अज्ञात है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की एक वाहन मौके पर पहुँच आग को बुझाने में जुट गई है। फिलहाल मौदहापारा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।