लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रक्षाबंधन (Rakshabandhan) (22 अगस्त) के अवसर पर प्रदेश की जनता को तोहफा देने जा रही है। दरअसल इस दिन से यूपी पूरी तरह अनलॉक (Unlock) हो जाएगा। रविवार की बंदी खत्म हो जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने इस संबंध में आदेश दे दिया है। जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश शासन से जारी हो जाएंगे। दरअसल सरकार ने यूपी में कोविड-19 की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए ये फैसला किया है।
बता दें कुछ दिन पहले ही दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी (Weekend Lockdown) में आंशिक छूट देते हुए सरकार ने शनिवार की बंद खत्म की थी। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया था कि हालांकि रविवार को साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। इसको लेकर गृह विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन जारी की। अब रविवार की बंदी भी समाप्त कर दी जा रही है। हालांकि अनलॉक होने के बावजूद प्रदेश में सरकार संक्रमण से बचाव को लेकर सजगता बरतती रहेगी।
तो स्कूल कर देंगे बंद
बता दें उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 के लिए स्कूल, 23 अगस्त, 2021 से खोले जाएंगे। वहीं कक्षा 9 से 12 के लिए 12 अगस्त, 2021 से ही ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हैं। हालांकि यूपी सरकार ने ये भी स्पष्ट किया है कि अगर राज्य में COVID-19 की स्थिति बिगड़ती है तो स्कूल फिर से बंद कर दिए जाएंगे। सरकार ने यह भी कहा है कि छात्रों के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। इस प्रकार, छात्रों के पास अभी भी ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने का विकल्प होगा।