कुछ घंटे पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा मे दर्दनाक हादसा हुआ है। इस भयंकर हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, तो 3 लोग जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहे हैं। उन तीनों को अस्पताल दाखिल करा दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक ट्रक जिसमें सरिया लदा हुआ था। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा में अनियंत्रित होकर पलट गया। सरिया से लदे इस ट्रक में 16 जिंदगियां सफर कर रही थीं, लेकिन शायद उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वे अपने आखिरी सफर पर निकले हैं।
जैसे ही ट्रक सिंदखेड राजा पहुंचा, पलट गया और पूरा लोहा ट्रक से बाहर गिर गया। जिन 13 लोगों की इस हादसे में दर्दनाक मौत हुई है, वे सभी सरिया के ऊपर ही बैठे थे, जिसकी वजह से वे सरिया के नीचे दब गए और बगैर चीख के हमेशा के लिए शांत हो गए।
हादसे के वक्त ट्रक पर कुल 16 लोग सवार थे। जिंदा बचे तीन में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए जालना के जिला हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। बुलढाणा पुलिस के मुताबिक, ट्रक के पलटने के बाद सरिए के नीचे दबने से 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरों की इलाज के दौरान मौत हुई। दुर्घटना दोपहर 2 बजे के आसपास हुई।