जालौर। राजस्थान के जालौर में जिले में पानी के लिए टैंक खोदते समय बड़ा हादसा हो गया। यहां मिट्टी धंसने की वजह से एक बच्ची सहित पांच लोगों की जान चली गई। घटना जालौर शहर के बाहरी इलाके में भागली सिंघन गांव में ग्रेनाइट फैक्ट्री में हुई।
जालौर के एसपी श्याम सिंह ने कहा कि मजदूर फैक्ट्री परिसर में वाटर टैंक खोद रहे थे, तभी रेतीली मिट्टी का धसना गिर गया और लोग इसमें दब गए। मृतक में चार पुरुष और 4 साल की एक बच्ची भी शामिल है। मृतकों की पहचान विक्रम, राजू कुमार, सौरभ कुमार, दिनेश कुमार रेवत के रूप में हुई है। इनके साथ एक छोटी बच्ची की भी जान चली गई।
ग्रेनाइट असोसिएशन के प्रमुख लाल सिंह ने कहा कि पानी का टैंक जल्द शुरू होने जा रही नई फैक्ट्री में बनाया जा रहा था। मिट्टी धंसने से मजदूर इसमें दब गए। 15-20 मिनट के भीतर दो जेसीबी मंगाए गए और उन्हें निकाला गया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।