ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। काबुल में भारतीयों से जुड़ी बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट के पास से तालिबान भारतीयों समेत जिन 150 लोगों को अपने साथ ले गया था, उन्हें छोड़ दिया है। इन लोगों में शामिल भारतीयों की अब काबुल एयरपोर्ट से जल्द वतन वापसी की उम्मीद है। ये साफ नहीं हो पाया है कि इन लोगों को ले जाने के पीछे तालिबान का मकसद क्या था, लेकिन मीडिया सूत्रों ने पहले ही बताया था कि सभी लोग सुरक्षित हैं।
ALSO READ : क्या आपका भी निकला है पेट, बिगड़ा है बॉडी शेप, तो देखें सप्ताहभर का जादू
वहीं तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्लाह वासे ने 150 लोगों को अगवा करने की बात को गलत बताया है। तालिबान का कहना है कि लोगों को अगवा नहीं किया बल्कि सुरक्षित एयरपोर्ट पहुंचाने की कोशिश की है। इस घटना को लेकर भास्कर के काबुल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिन लोगों को तालिबान लेकर गया है, उन्हें दस्तावेजों की जांच के लिए ले जाया गया होगा। वहीं काबुल के एक विश्वस्त पत्रकार ने इसे फेक न्यूज बताया है। इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से पूछने पर उन्होंने भास्कर से कहा कि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर सकते।
ALSO READ : पढ़ते—पढ़ते बढ़ी नजदीकियां, शादी का झांसा, फॉरेस्ट अफसर बनते ही वादे से मुकरा, अब दुष्कर्म का आरोप
85 भारतीयों को लेकर एयरफोर्स का विमान काबुल से रवाना
अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बीच भारतीयों का एयरलिफ्ट भी जारी है। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट से 85 भारतीयों को लेकर एयरफोर्स के C-130J एयरक्राफ्ट ने आज करीब 10.30 बजे उड़ान भरी है और कुछ देर में भारत पहुंचने के आसार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 200 और भारतीयों को भी लाने की तैयारी है, इसके लिए एयरफोर्स का C-17 विमान स्टैंडबाय पर रखा गया है।
अफगानिस्तान में फंसे हैं 1000 भारतीय
अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के सभी अधिकारियों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है, लेकिन काबुल समेत दूसरे शहरों में अभी 1000 भारतीयों के और फंसे होने का अनुमान है। विदेश मंत्रालय इनकी लोकेशन और स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि सभी लोगों ने भारतीय दूतावास से संपर्क नहीं किया है।
दिन पहले 120 भारतीयों की वतन वापसी हुई थी
काबुल से भारतीयों को एयरफोर्स के विमानों में लाया जा रहा है। पिछले मंगलवार को 120 से ज्यादा लोगों की ग्लोबमास्टर C-17 से वतन वापसी हुई थी। इनमें काबुल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी, ITBP के जवान और अन्य लोग शामिल थे। इससे पहले सोमवार को भी 45 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया था।