रायपुर। सीएम भूपेश ने मुख्यमंत्री निवास के मंच से बड़ी घोषणा कर दी है। अब मनेन्द्रगढ़ जिले के साथ चिरमिरी और भरतपुर का नाम भी जुड़ेगा। जिले का नाम बदलकर मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर होगा। अब मनेन्द्रगढ़ MCB जिले के नाम से जाना जाएगा।
दरअसल मनेंद्रगढ़ को नए जिले की सौगात देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताने के लिए मनेन्द्रगढ़ से आज सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे, इस दौरान लोगों ने घड़ी चौक से CM हाउस तक पैदल रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम का आभार जताया। रैली में तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल भी मौजूद रहे। वहीँ आये लोगो ने सीएम से नाम बदलने की मांग की थी। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने मनेन्द्रगढ़ जिले के साथ चिरमिरी और भरतपुर का नाम जुड़ने की घोषणा कर दी है।
बता दें कि कोरिया जिसे से अलग कर मनेन्द्रगढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी, उसके बाद से ही मनेंद्रगढ़ के लोगों में काफी उत्साह है, आज सीएम हाउस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और इसके लिए मुख्यमंत्री का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। इस रैली की खास बात यह रही कि इसमें तमाम भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी भी शामिल रहे। उन्होेंने भी सीएम का इसके लिए आभार व्यक्त किया।
ALSO READ : अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी यात्रियों से भरी बस, कई गंभीर रूप से घायल
सीएम हाउस में मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, खोंगापानी, जनकपुर तक के लोग बड़ी संख्या में पहुँचे हुए थे। यहां सीएम भूपेश बघेल ने मंच पर आते ही रमाशंकर गुप्ता को याद किया और उनसे कुछ देर तक संवाद किया। गौरतलब है कि रमाशंकर गुप्ता ने 21 साल पहले मनेंद्रगढ़ को जिला न बनाए जाने तक दाढ़ी न बनाने का संकल्प लिया था।