धमतरी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने आज जिला मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय तथा जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों संस्थानों की विभिन्न शाखाओं एवं कक्षों का सघन निरीक्षण करते हुए आधारभूत संरचनाओं में आवश्यक परिवर्तन करते हुए उन्हें और बेहतर व सुविधाजनक बनाने तथा इसके लिए आर्किटेक्ट की मदद लेने के निर्देश कलेक्टर पी.एस. एल्मा को दिए।
प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला आज आज दोपहर 12.00 बजे स्थानीय बठेनापारा वार्ड में स्थित मेहतरूराम धीवर शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचे, जहां पर उन्होंने विभिन्न कक्षाओं का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने वहां संचालित कक्षाओं में जाकर स्मार्ट क्लासरूम, स्टाफ रूम तथा प्रयोगशाला का मुआयना किया। इस दौरान स्कूल शिक्षा सचिव ने कहा कि स्कूल की आधारभूत संरचनाओं को और बेहतर ढंग से विकसित करने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को अनुकूल वातावरण में शिक्षा देने तथा सकारात्मक माहौल के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। निरीक्षण के जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त स्कूल में वर्तमान में इंग्लिश मिडियम में कक्षा पहली से 12वीं तक कुल 595 विद्यार्थी अध्ययनरत है जिनमें 302 बालक और 293 बालिका शामिल हैं। इसी तरह हिन्दी मिडियम स्कूल में 212 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जिनमें 83 बालक व 129 बालिका सम्मिलित है। साथ ही यह भी बताया गया कि कुल स्वीकृत 27 शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक पदों के विरूद्ध 19 पद की पूर्ति हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के तहत यहां छह बच्चों को प्रवेश दिया गया है। स्कूल के विकास एवं उन्नयन के लिए डीएमएफ मद से 42.06 लाख रूपए, स्कूल शिक्षा विभाग से अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 15.26 लाख रूपए तथा समग्र शिक्षा मद से 5.96 लाख रूपए की राशि प्राप्त हुई है।
इसके उपरांत वे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर ओ.पी.डी., पंजीयन काउंटर, नेत्र चिकित्सा विभाग, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, ड्रेसिंग रूम, पैथोलॉजी सहित अंतः रोगी विभाग के विभिन्न कमरों का उन्होंने निरीक्षण किया। इसके उपरांत कोविड टीकाकरण कक्ष, भण्डार कक्ष के अलावा नवीन भवन में संचालित कोविड टेस्टिंग सेंटर, निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर कक्ष का निरीक्षण करने के बाद निर्माणाधीन 1000 एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना किया। तत्पश्चात् जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों के निर्माणाधीन आवासीय क्वार्टर्स का निरीक्षण किया। तदुपरांत शिक्षा सचिव ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में स्वास्थ्य एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संक्षिप्त अनौपचारिक बैठक लेकर उनसे चर्चा की।
स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टर एल्मा से कहा कि इन दोनों संस्थानों को और भी बेहतर ढंग से विकसित करने की आवश्यकता है। जिला अस्पताल परिसर में नवीन भवनों को छोड़कर शेष कमरों को रिनोवेट करने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने आर्किटेक्ट की मदद से बेहतरीन डिजाइन तैयार कराने तथा छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप आमजनता को प्राथमिकता के साथ बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधाएं मुहैया करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. प्रियंका महोबिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुरे, अस्पताल अधीक्षक सह सिविल सर्जन डॉ. मूर्ति, एसडीएम धमतरी चंद्रकांत कौशिक सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।