वॉव कप मानसून टेनिस टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के तत्वावधान में यूनियन क्लब रायपुर द्वारा 19 से 21 अगस्त तक वॉव कप मानसून टेनिस टूर्नामेंट 45 से 65 पल्स सीनियर डबल्स का आयोजन किया गया। इसके विजेता और उपविजेताओं को छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव व यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरूचरण सिंह होरा और भारतीय फेंसिंग स्टार भवानी देवी ने सम्मानित किया।
Read More : VIDEO NEWS : टोक्यो ओलंपिक फेंसिंग स्टार भवानी का, CGOA महासचिव होरा ने किया अभिनंदन
टोक्यो ओलम्पिक में तलवारबाज (फेसिंग) में अपना जलवा दिखाने वाली चेन्नई की रहने वाली CA भवानी देवी को क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने श्रीफल और शाल देकर सम्मानित किया। इस दौरान CA भवानी देवी ने कहा की गुरूचरण सिंह होरा के प्रयास से मानसून टेनिस टूर्नामेंट हुआ। जिसमें 45 से 65 प्लस सीनियर्स ने इस खेल में भाग लिया। जिसमें कई सीनियर विजेता भी रहे, जिनका आज सम्मान किया गया।
होरा ने किया था आमंत्रित
उन्होंने बताया कि यूनियन क्लब अध्यक्ष होरा ने उन्हें आमंत्रित किया था, वह यहां आकर उन्हें सुखद अनुभव हुआ। भवानी देवी ने कहा कि खेल सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित किया गया, इससे आज की जनरेशन को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गुरुचरण सिंह होरा का आभार व्यक्त किया।
होरा ने कहा, सीएम की प्रेरणा है
यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने कहा की देश की आन बान शान CA भवानी देवी आज रायपुर पहुंची हैं। उनके विशेष प्रयास से यूनियन क्लब पहुंचकर टेनिस गेम के सीनियर डबल्स के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों का सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सहयोग से ही यह सब आयोजित हो पाया। विजेता खिलाड़ी अवतार सिंह जुनेजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ और यूनियन क्लब अध्यक्ष होरा के प्रयास से प्रदेश के खेलों का आयोजन हो रहा है उनके कार्यो को देखते हुए उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ में लिया जाना चाहिए।